जहानाबाद, मार्च 2 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के वीरुपुर गांव में किसान के खलिहान में आग लगने से नेवारी का पुंज जल कर खाक हो गया। अगलगी की घटना में किसान को लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में पीड़ित किसान सुबोध पासवान ने बताया कि शनिवार की रात उसके खलिहान में स्थित नेवारी के पुंज से आग की लपटे निकलने लगी। हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हजारों रुपए का नेवारी जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...