जहानाबाद, जुलाई 30 -- हबलीपुर पक्की नहर शाखा के समीप खेलने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबा बच्चा मौत की खबर जैसे ही परिजन को लगी, घर में मचा कोहराम घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के विरूपुर गांव के समीप बुधवार की दोपहर 2:00 बजे के लगभग नहर में डूबने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रितेश कुमार उम्र 6 वर्ष पिता राजनंदन बींद ग्राम वीरुपुर के रूप में की गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों का बताना है कि हबलीपुर पक्की नहर शाखा के समीप बालक खेल रहा था। तभी खेलने के क्रम में बालक का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। लोगों को घटना का पता जब तक चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने बालक को आनन-फानन में इलाज को लेकर घोषी पीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ मे...