देहरादून, अक्टूबर 6 -- देहरादून। विरासत साधना में सोमवार को दिन के सत्र में अलग अलग शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने नृत्य राग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शानदार प्रस्तुतियां दी। विशेष तौर पर प्रतिभागी बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति ने सभी को हैरान कर दिया। नृत्य श्रृंखला में प्रथम प्रस्तुति सानिका बर्थवाल ने दी। इस बाल कलाकार ने बरसन लागी बदरिया रूम झूम के.., प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। सेंट जोज़ेफ एकेडमी की प्रणिका झिल्डियाल, हैरिटेज स्कूल से समीक्षा नेगी, गौरी चमनवाल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल से आकृति मैठाणी, सेंट कबीर स्कूल से सानवी बिजल्वाण, देवयाना कोठियाल, जीआईसी नथुवावाला से ध्रुव वर्मा, न्यू ब्लूसूम स्कूल की तेजल त्यागी ने भी सुंदर प्रस्तुति दी I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...