फरीदाबाद, मई 11 -- पलवल,संवाददाता। जिला पलवल के होडल शहर स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक महत्व के स्मारक काशीराम की हवेली और कचहरी के 15 मीटर के दायरे में निर्माण कार्य पर रोक लगेगी। वहीं 30 मीटर के दायरे में निर्माण करने वाले लोगों को विभाग से नक्शा पास कराना होगा। होडल में काशी राम और कचहरी का पुराना इतिहास है। यूं तो होडल शहर में बहुत से ऐतिहासिक स्थल बने हुए है जिनमें से काशी राम की हवेली और कचहरी अपना महत्व रखती हैं। जिले में तीन विधानसभाओं में से होडल ही एक ऐसी विधान सभा है जहां सबसे ज्यादा ऐतिहासिक स्थल है। ऐसा शायद इसलिए है कि होडल का ज्यादातर इलाका बृज क्षेत्र का है। काशी राम की हवेली और कचहरी का इतिहास- चौधरी काशी राम सोरोत 18वीं शताब्दी के प्रारंभ में होडल के शासक और सोरोत जाटों के प्रमुख थे। डीग के राजा बदन सिंह सिनसिनवार ने अपनी स्थ...