पूर्णिया, जनवरी 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।विरासत बचाओ यात्रा के तहत जलालगढ़ किला के पास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन संग्रहालय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव, थानाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार राय, प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विभाष चंद्र सिंह, शिक्षक मो. तैसिफ, माधुरी कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर पहुंचे भागलपुर संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बताया कि जलालगढ़ का ऐतिहासिक किला राज्य सरकार द्वारा राजकीय पुरास्थल घोषित है। इस किले को नजदीक से समझने के लिए हम सभी के साथ-साथ क्षेत्र के बच्चों की भी भूमिका रहनी चाहिए जिसको लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि किला के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाया गया है जिसे मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। जिसमें किला...