नैनीताल, जनवरी 14 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के सीम गांव में बुधवार को विरासत दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में श्री कैंची धाम तहसील की एसडीएम ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। चौपाल के दौरान एसडीएम मोनिका ने ग्रामीणों को भूमि विरासत नामांतरण की प्रक्रिया की जानकारी दी। बताया कि अब गैर-विवादित विरासत मामलों का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही चौपाल के माध्यम से किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कार्यक्रम में कुल 12 परिवारों के विरासत नामांतरण मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र किसानों के दस्तावेजों की जांच कर उनके आवेदन तैयार ...