गोरखपुर, सितम्बर 29 -- फोटो- गोरखपुर,निज संवाददाता। दशहरा मेला और दुर्गा पूजा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विरासत गलियारे के मार्ग में पड़े मलबे और बने गड्ढे भरने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया। साथ ही उन्होंने नाले के किनारे बैरिकेडिंग करने और बिजली के तारों को कसने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त अनिल ढ़ींगरा सोमवार को डीआईजी एस चन्नप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के साथ बक्शीपुर से घंटाघर तक पैदल मार्च कर विरासत गलियारे का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जहां जहां सड़कें टूटी हो उन्हें ठीक करने, खुली हुई नालियों को ढकने का कार्य किया जाए। देवी प्रतिमाओं के दर्शन और दशहरा मेला में घर से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम ...