गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विरासत गलियारा के अंतर्गत धर्मशाला बाजार में मंगलवार को प्रशासन ने तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया। धर्मशाला पुल की ओर सड़क की शुरूआती दौर में तीन मकानों और उसकी जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी थी, लेकिन मालिक की ओर से मकान तोड़े नहीं जाने के कारण नाली निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा था। प्रशासन ने प्रभावित हिस्सा तोड़ा तो रूके हुए कार्य को शुरू होने की राह साफ हो गई। विरासत गलियारे के अंतर्गत धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने हर दिन की प्रगति रिपोर्ट और रजिस्ट्री की जानकारी मांगी है। कार्य जल्द पूरा करने के दबाव में अधिकारियों ने मकान मालिकों पर दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने प्रभावित हिस्सा नहीं तोड़ा था। मौके पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई ...