गोरखपुर, सितम्बर 9 -- फोटो- -समय से कार्य नहीं होने पर अर्थदंड लगाने की चेतावनी - जहां एक मीटर की डक्ट है, वहां दोनों ओर के केबिल डाले जाएंगे गोरखपुर, निज संवाददाता। धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक सड़क चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट विरासत गलियारे में तेजी से कार्य कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को नोटिस दिया है। विभाग के अनुसार ठेकेदार ने श्रमिक कम लगाए हैं, इस कारण समय से कार्य पूरा करने में संशय है। ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि उनके खिलाफ अर्थदंड लगाया जा सकता है। विरासत गलियारे के कार्य में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदार को हर दिन नोटिस जारी किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार 1602 रजिस्ट्री में 920 रजिस्ट्री हो चुकी है, अब 682 रजिस्ट्री करनी है। 3.5 किमी लंबाई की सड़क में 1400 मीटर में पूरी जमीन उपलब्ध करा ...