गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता विरासत गलियारे के निर्माण में पेयजल पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सैकड़ों लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। सोमवार रात से ही आपूर्ति ठप है। मोहल्ले के लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। उधर, जलकल विभाग के जिम्मेदार पाइप लाइन ठीक करने में जुटे हुए हैं। टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति कर लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश की गई। विरासत गलियारा परियोजना के तहत चल रहे कार्यों के दौरान भारी मशीनरी से सोमवार सुबह मुख्य पेयजल पाइपलाइन टूट गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर निगम और जलकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। विभाग का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा ले...