गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर। निज संवाददाता पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक चौड़ी सड़क के प्रोजेक्ट विरासत गलियारा के निर्माण में मंगलवार को हलचल रही। बिना किसी सूचना के अचानक पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पांडेयहाता में पहुंची टीम ने दुकानों के सामने सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर उद्घोषणना हुई कि जिन लोगों की रजिस्ट्री हो चुकी है, वे अपने मकान तोड़ लें और जिन लोगों ने रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे रजिस्ट्री करा लें। सीढ़ियों पर बुलडोजर चलाने वाली टीम में अधिकारियों ने व्यापारियों को 15 दिन की मोहलत दी कि वे सड़क के दायरे में आने वाले मकान दुकान को तोड़ लें। यदि इस अवधि में मकान दुकान नहीं तोड़े गए तो सरकारी खर्च से तोड़ने का कार्य किया जाएगा और इसका खर्च भी मकान मालिक से लिया जाएगा। बुलडोजर से नार्मल से पांडेयहाता तक दुकानों की सीढ़ियां ...