गोरखपुर, मार्च 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक निर्माणाधीन विरासत गलियारा में रजिस्ट्री की गति नहीं बढ़ पा रही है। मकान व दुकान मालिकों के साथ किरायेदार भी मुआवजा की मांग कर रहे हैं, जबकि अधिकारी उन्हें समझा रहे हैं कि चौड़ी सड़क बनने से सबका फायदा होना है। विरासत गलियारे के निर्माण के लिए चौड़ाई घटाने के बावजूद जमीन व मकान की रजिस्ट्री की गति नहीं बढ़ पा रही है। सड़क निर्माण के लिए 833 लोगों से रजिस्ट्री करानी है। इसमें अब तक 350 से ही रजिस्ट्री हो पाई है। होली के अवसर पर इसी सड़क पर शोभा यात्रा निकलती है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होते हैं। अधिकारियों के अथक प्रयास के बावजूद भी उतनी तेजी से रजिस्ट्री नहीं हो सकी है, जितनी तेजी से प्रयास कर रहे हैं। धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक करीब 3.5 कि...