गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महानगर में विरासत गलियारा के नाम पर हो रहे विस्तारीकरण से प्रभावित दुकानदारों से सपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगवाई में चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों से मुलाकात करेगा। इसमें विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम और महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को धर्मशाला बाजार से घंटाघर होते हुए पांडेयहाता, नॉर्मल चौक तक के व्यापारियों से अलग-अलग चक्र में मुलाकात करेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने इसको लेकर मंगलवार को निर्देश व पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि विरासत गलियारे क...