गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। विरासत गलियारे में सोमवार को आधी रात में मलबा हटाने के विरोध में नगर निगम के एक कर्मचारी का सिर फट गया। चर्चा है कि स्थानीय लोग मलबा हटाने का विरोध कर रहे थे, ताकि सीएम से अपनी पीड़ा साझा कर सकें। नगर निगम कर्मचारियों ने जबरन मलबा हटाने की कोशिश की तो नाराज लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच एक शख्स ने नगर निगम के कर्मचारी सिर पर रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बताया जा रहा है कि बचने के प्रयास में उसके हाथ में भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पथराव से इनकार किया है। एक व्यापारी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, विरासत गलियारे के लिए चिह्नित किए गए 50 मकानों को नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की मौजूदगी में रविवार को तोड़ा गया था। ना...