लखीसराय, मई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित खेल भवन में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर पुरातत्व, विरासत व पर्यटन के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को विरासत क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 310 छात्र-छात्राओं ने दो -दो के समूह में ओएमआर शीट पर 50 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा दी। जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित विरासत क्विज प्रतियोगिता में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ, लाल इंटरनेशनल स्कूल, डेफोडिल पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय खुटहा, उच्च विद्यालय बड़हिया, उमवि किशनपुर, उमवि गोविंदबीघा, मध्य विद्यालय गंगासराय, उमवि शाहनगर, मध्य विद्यालय बालगुदर, महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों से कक्...