लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित खेल भवन में 15 मई को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विरासत क्विज प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को जारी किया गया। जिसमें जूनियर ग्रुप कक्षा छह से आठ में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय एवं सीनियर ग्रुप कक्षा नौ से बारह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ का दबदबा रहा। डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेशानुसार नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा के द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार विरासत क्विज में कक्षा छह से आठ के समूह में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय के सुमित कुमार एवं विशाल कुमार ने प्रथम, हर्षवर्धन कुमार सिंह एवं कृष्णाजी के ग्रुप ने द्वितीय तथा इसी विद्यालय के विभान गौरव एवं विवेक गौरव के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा नौ से बारह के समूह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के अंकित कुमार एवं आदित्य राज ...