भागलपुर, जनवरी 28 -- स्थानीय बाजार स्थित खेरी पहाड़ी पर पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में विरासत बचाओ यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने कहा कि विरासत को बचाना, सहेजना और सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है। चाहे वह किसी भी तरह का विरासत हो। उन्होंने कहा कि यह विरासत या धरोहर हमारे पूर्वजों की थाती है। इसे संरक्षित रखना हमारा दायित्व है। बिहार पूरी दुनिया को ज्ञान देने का काम किया। विक्रमशिला और नालंदा विश्वविद्यालय इसी से संबंधित है। खेरी पहाड़ी के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया। कहा कि इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढ़ी, रोपवे के अलावा अन्य सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...