बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को विशेष विरासत शस्त्र लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 34 शस्त्र लाइसेंसों का मौके पर ही हस्तांतरण एवं स्वीकृत किए गए। कैम्प के दौरान कुल 34 आवेदनों में सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण पाए गए। जिलाधिकारी ने स्वयं इन प्रकरणों का अवलोकन किया और तत्काल विरासत शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किए। अभी 38 आवेदन अपूर्ण दस्तावेजों के कारण प्रक्रियाधीन है। कैम्प में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन और लाइसेंस शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...