कन्नौज, जून 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दशकों पहले भारत छोड़ पाकिस्तान चली गई मोहल्ला बिरतिया निवासी हलीमा बीबी से जुड़ी शत्रु संपत्ति के मामले की प्रशासन द्वारा कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। उनसे जुड़ी संपत्तियों में दिग्गजों ने बड़े-बड़े खेल किए हैं। यहां तक कि विरासत के साथ ही बैनामों में भी जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। चर्चा है कि यदि सही ढंग से जांच हो जाए, तो कई दिग्गजों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश महासचिव गोपाल दुबे टाडा और जिलाध्यक्ष संजीव ठाकुर ने हलीमा बीबी से जुड़ी संपत्ति का मामला जब से उजागर किया है। तब से प्रतिदिन कोई न कोई नया मामला चर्चा में आ जाता है। किसान नेताओं की माने, तो हलीमा बीबी से जुड़ी शत्रु संपत्ति के मामले में विरासत के साथ-साथ बैनामों में भी जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। चर...