मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव के इस दौर में जिले के कई सीटों पर राजनीति विरासत के ईद-गिर्द घूमती दिखी। बिस्फी से राजद उम्मीदवार आसिफ अहमद ने तीन बार विधायक रहे हरिभूषण ठाकुर बचौल को मात दी। वहीं श्री बचौल जिन्होंने एक समय आसिफ के पिता डा. फैयाज अहमद को चुनाव में पराजित किया था। लौकहा में जदयू के सतीश साह ने अपने पिता, पूर्व मंत्री हरी साह की विरासत को दोबारा सुरक्षित रखा। उन्होंने बताया कि दूसरी बार मिली जीत ने यह संकेत दिया कि जनता अब भी उस राजनीतिक भरोसे को कायम रखे हुए है जो उनके पिता के समय से बना था। राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा भी अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्रा की राजनीतिक धरोहर को और विस्तृत करने में सफल रहे। इसी कड़ी में बाबूबरही से जदयू की मीना कामत ने अपने ससुर की विरासत को दूसरी बार जन...