नई दिल्ली, मई 22 -- बीकानेर, विशेष संवाददाता। भारतीय रेल की अमृत भारत योजना में रेलवे स्टेशनों पर हजारों साल पुरानी विरासत और संस्कृति का संगम नजर आती है। वहीं, पुनर्विकसित इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरकार देशभर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से कायाकल्प करने जा रही है। मोदी ने पलाना (देशनोक) में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक पुनर्विकसित अमृत स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। 18 राज्यों और 86 जिलों में स्थिति इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर 1100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। अमृत भारत स्टेशन योजना की विशेषता यह है कि उनका आधुनिकीकरण के साथ क्षेत्रीय वास्तुकला...