सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- शाकुंतलम वैलफेयर सोसायटी द्वारा विरासत उत्सव एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 85 से अधिक स्टॉल लगाए गए। जिनमें लगभग 80 प्रतिशत स्टॉल महिलाओं द्वारा संचालित थे। प्रदर्शनी परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करते हुए महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने का प्रेरक माध्यम बनी। सहारनपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ सुमित महाजन और एसपी देहात सागर जैन ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार रहे। स्टॉल पर ज्वैलरी, साड़ी, शहद, नमकीन, बिस्कुट, फर्नीचर, खाने-पीने की वस्तुएं, पर्स, बैग, हर्बल प्रोडक्ट जैसे विविध उत्पाद प्रस्तुत थे। यह उत्सव न केवल खरीदारी का एक आदर्श मंच बन गया, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का अभिव्यक्ति स्थल भी साबित हुआ। कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष शरद भार्गव, महासचिव तमन्ना खनिज्जो, स...