नवादा, अक्टूबर 18 -- नवादा, कुमार गोपी कृष्ण। देश की आजादी के 78 साल बीत गए हैं। इस बीच बिहार लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है। दो चरणों में विधानसभा चुनाव के महत मतदान कराया जाना है। इसी कड़ी में नवादा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान किया जाना है। देश की आजादी का गवाह बनने वाले हजारों बुजुर्ग मतदाता वर्तमान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का साक्षी बनेंगे। नवादा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 80 से 119 आयु वर्ग के 26 हजार 854 वैसे मतदाता हैं, जो देश की आजादी का गवाह बने हैं। ये सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और सशक्त लोकतंत्र में अपनी भूमिका का निर्वहण करेंगे। आंकड़ों के मुताबिक, जिले के 26 हजार 854 बुजुर्ग मतदाताओं में 12 हजार 576 पुरुष और 14 हजार 278 महिला मतदाता हैं। यानि की देश की आजादी का...