लखनऊ, अप्रैल 20 -- विरामखण्ड-दो में रविवार सुबह दो युवकों की पीट कर हत्या की गई। रेलवे लाइन के पास शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर एक युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरा गम्भीर रूप से घायल था। उसने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शवों की पहचान करते हुए पुलिस ने परिवार को सूचना दी। वहीं, एक युवक की पत्नी ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे डॉयल 112 पर कॉल कर रेलवे लाइन किनारे शव पड़े होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लाइन किनारे मिले शव की पहचान बहराइच में कैसरगंज गोदहिया निवासी राम सवोर (35) के रूप में हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी, तभी कूड़े के ढेर के पास एक युवक घायल पड़ा मिला। उसे इलाज के लिए राम...