देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा में हो रहे जीपीएल-10 क्रिकेट लीग में विराट-11 ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा। गुरुवार को लीग के पांचवें मैच में विराट-11 और स्टार-11 के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया । मैच में स्टार-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में 128 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। स्टार-11 की तरफ से गेंदबाजी में विराट-11 के गेंदबाजों ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन बल्लेबाजों ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर दिलाया। विराट-11 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही मजबूत पकड़ बना ली। मोनू यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 41 रन बनाए, वहीं कप्तान सुशील उर्फ बालो ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ...