नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले का नतीजा पांचवें और आखिरी दिन के लिए खिसक गया है। भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट की जरूरत है और इंग्लैंड को 35 रनों की दरकार है। टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज बराबर करने का मौका है। टीम इंडिया की मुश्किल घड़ी में सीनियर कांग्रेस नेता शशि थरूर विराट कोहली को मिस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली से भावुक अपील की कि वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, "मैं इस सीरीज़ के दौरान कई बार विराट कोहली को मिस कर रहा था, लेकिन इस टेस्ट मैच में जितनी उनकी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं। उनकी हिम्मत, जोश, मैदान पर प्रेरणादायक मौजूदगी और जबरदस्त बल्लेबाज़ी शायद मैच का नतीजा ही बदल सकती थी। क्या अब भी उन्हें रिटा...