सहारनपुर, जनवरी 21 -- विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर जनसर्म्पक का सिलसिला जोर शोर से जारी है। 28 जनवरी को आयोजित सम्मेलन में सनातन धर्म के साधू,संत और महात्माओं के साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में देवबंद से स्वामी दीपांकर अपने दिव्य वचनों द्वारा सनातनियों का मार्ग दर्शन करेंगे। सम्मेलन की सफ़ता को विकास मित्तल, गगन गर्ग, दीपक सैनी, शशिकांत शर्मा, इंद्रजीत कपूर, डॉ ओमसिंह सैनी, मनोज गोयल,दीशू नामदेव, बिजेंद्र, डॉ अमित गर्ग, राकेश मित्तल, आशू बजाज कुमार फौजी, धर्मेंद्र उपाध्याय आदि टोलियों की शक्ल में जनसम्पर्क कर सम्मेलन का निमंत्रण दे रहे है। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक एकता पर बल देना,राष्ट्र निर्माण में भूमिका का निर्वाह करना,समरसता,सांस्कृतिक व नैतिक जागरण एवं संयुक्त परिवार को बढ़ावा देना रहेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...