पूर्णिया, जनवरी 22 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के बजरंग बली सार्वजनिक धर्मशाला में आगामी 12 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई। अध्यक्षता पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम ने की। बैठक में शामिल हिन्दू समागम के वक्ताओं द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारियां निभाने की बात कही। इस मौके पर प्रखंड कार्य वाहक हरिनारायण मेहता, नारायण मेहता, वकील साह, विद्यानंद मेहता, दिनेश मंडल, परमानंद मेहता, रामकुमार सिंह, उमेश साह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...