शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- नगर स्थित रामलीला ग्राउंड पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह राजपाल ने हिंदू समाज में समरसता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज विभिन्न जातियों और वर्गों में बंटता जा रहा है, जो चिंताजनक है। अब समय आ गया है कि जाति, पंथ और मजहब से ऊपर उठकर समस्त हिंदू समाज एकजुट होकर रहे, तभी हमारी संस्कृति और संस्कारों का विकास संभव है। राजपाल ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंडल एवं बस्ती स्तर पर आयोजित हो रहे विराट हिंदू सम्मेलनों में समाज की व्यापक भागीदारी आवश्यक है, ताकि समाज में एकता और समरसता का संदेश जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...