नई दिल्ली, मई 26 -- हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब अयोध्या में राम लला के दर्शन करने पहुंच गए हैं। इन दिनों उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस जमकर इस पावर कपल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। दोनों ने हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन भी किए, जहां उनका ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। खासतौर से अनुष्का की सादगी ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया है। उनका हल्का लैवेंडर रंग का चंदेरी सूट इस मौके पर एकदम परफेक्ट लग रहा है। अगर आप भी अनुष्का के जैसा मिनिमल सादगी भरा लुक चाहती हैं, तो चलिए उनके लुक को डिकोड करते हैं और उनके सूट की कीमत भी जानते हैं।मिनिमल लुक में बेहद प्यारी लगीं अनुष्का अनुष्का आमतौर पर अपनी आध्यामिक यात्राओं के दौरान काफी मिनिमल और सादगी भरा लुक कैरी करती है...