कानपुर, नवम्बर 19 -- स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए वंडर्स क्लब ने साउथ जिमखाना को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध व काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रथम स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। बुधवार को पहले मैच में वंडर्स क्लब ने साउथ जिमखाना को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में खेरापति एथलेटिक्स ने राइडर्स क्लब को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में साउथ जिमखाना ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन बनाए। टीम की ओर से रंधीर सिंह ने 28 रन, मानस शुक्ला ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में हिमेंद्र या...