बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन्मशताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की। कहा कि वह विराट व्यक्तित्व व कवि ह्रदय थे। उन्होंने ही विकसित भारत का सपना दिखाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरणों से संबंधित गीत प्रस्तुत किए। रामकेश निषाद ने कहा कि आज उनके जनशताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर रहे हैं। उनका जनशताब्दी वर्ष हमें प्रेरणा देता है। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण तथा कविता का पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट स्थान प्...