गोपालगंज, सितम्बर 5 -- थावे। स्थानीय प्रखंड थावे के विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्रिसेंट मिशन स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी बीईओ सम्राट शिवमणि ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीईओ शिवमणि ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन विराट व्यक्तित्व के महान शिक्षाविद् थे। यह दिन शिक्षकों के समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने बीईओ का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को कलम, डायरी सहित अन्य उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर...