नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो गेंदबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज है। उन्होंने विराट कोहली या रोहित शर्मा का नहीं बल्कि 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा का नाम लिया। अभिषेक तूफानी अंदाज में बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का हिस्सा हैं। वहीं, बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने आईपीएल 2025 के 61वें मैच में बिश्नोई की लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़े थे। अभिषेक ने टी20 क्रिकेट में बिश्नोई की आठ गेंदों का सामना किया है और 462.50 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं। स्पिनर ने कहा कि अभिषेक उन्हें काफी अच्छी तरह खेलते हैं। दरअसल, बिश्नोई से जब गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर पूछा गया कि उनके लि...