मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। अखण्ड भारत के शिल्पकार, भारत माता के वीर सपूत, आजादी के नायक और देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मझवां विधानसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि यूनिटी यात्रा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज से रवाना किया। यह नई सड़क, जमुआ चौराहा, बजहा एवं हनुमंत बालिका इंटर कॉलेज होते हुए गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज वापस लौट कर समाप्त हो गई। इस मौके पर जुटे लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि आज हम जिस विराट और विस्तृत भारत का स्वरूप देख रहे हैं, इसके निर्माण में देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अतुलनीय योगदान...