मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला स्थित ई. राजेंद्र शर्मा के आवास पर रविवार को बढ़ई विश्वकर्मा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 27 जुलाई को पटना के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल हॉल में होने वाली बढ़ई विश्वकर्मा सम्मेलन की तैयारी के लिए समिति बनाई गई। समिति का जिला संयोजक ट्रस्ट के वरिष्ठ नेता भोला ठाकुर को बनाया गया। ट्रस्ट के संरक्षक और वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार सरकार के जातीय जनगणना के हिसाब से बढ़ई विश्वकर्मा समाज की बिहार में जनसंख्या 20 लाख है, फिर भी राजनीति में भागीदारी शून्य है। एक भी एमपी, एमएलए, एमएलसी या सरकार के किसी आयोग का मेंबर तक नहीं है। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि एकता का परिचय देते हुए सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा समाज ...