नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बुधवार, 14 जनवरी को रिलीज हुई आईसीसी की ताजा रैकिंग में विराट कोहली एक बार फिर वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेल यह ताज हासिल किया था। मगर 24 घंटों के अंदर ही न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने उनसे यह ताज छीनने की दावेदारी पेश कर दी है। दरअसल, आईसीसी रैंकिंग में कोहली के साथ मिशेल ने भी एक कदम ऊपर की तरफ बढ़ाया था। यह दोनों बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। मिशेल ने पहले वनडे में भारत के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह भी पढ़ें- भारत की हार में सबसे ज्यादा वनडे शतक! बदकिस्मत केएल राहुल पहुंचे टॉप-5 में आईसीसी वनडे रैकिंग में विराट कोहली 785 रेटिंग्स के साथ पहले तो डेरिल मिशेल 784 के साथ दूसरे पायदान पर हैं...