नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Sai Sudharsan IPL 2025 Orange Cap: गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने 24 घंटे के भीतर विराट कोहली से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छीन ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सुदर्शन से ऑरेंज कैप ली थी। सुदर्शन ने सोमवार को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह भले ही फिफ्टी से चूक गए मगर जारी सीजन में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन ने 9 मैचों में 57.00 की औसत से 456 रन बनाए हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी पांच अर्धशतक लगा चुका है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे स्थान पर ...