नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- साल 2025 खत्म होने को है, टीम इंडिया के लिए यह साल मिला-झुला रहा। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया ने साल की शुरुआत की। इसके बाद भारत ने शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की। घर पर वेस्टइंडीज को 2-0 से रौंदने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां वनडे सीरीज में हार और टी20 में जीत मिली थी। भारत को घर पर साउथ अफ्रीका के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 0-2 से हारी। दो सालों में भारत को लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप होना पड़ा था। इस शानदार साल के साथ भारत को कई खिलाड़ियों के रिटायरमेंट ने हैरान किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आज हम आपको इस साल रिटायर होने वाले 10 भारतीय के बारे में बताने जा रहे हैं-...