नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। टी ब्रेक के दौरान, जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर थे, तभी एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान के बीचों-बीच पहुंच गया। हालांकि सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे मैदान के बाहर लेकर गए। इससे पहले रांची में खेले गए मुकाबले के दौरान एक फैन मैदान के अंदर आया था और कोहली के पैर छूने की कोशिश कर रहा था, जिसे सिक्योरिटी ने पकड़कर बाहर भेजा। युवक का उद्देश्य विराट कोहली तक पहुंचना था लेकिन मैदान पर तैनात सुरक्षा टीम ने स्थिति को भांपते ही तुरंत कार्रवाई की। बाउंसरों ने उसे फौरन कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर कर दिया, जिससे किसी तरह की बाधा या खतरा उत्पन्न नहीं हुआ। घटना के बावजूद मैच का उत्साह...