नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ समय के अंदर ही टी20 इंटरनेशनल में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। हर मैच के साथ उनकी आक्रमक बल्लेबाजी विपक्षी खेमे में उनका खौफ बढ़ा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान अभिषेक ने आक्रमक तेवर दिखाए लेकिन अंत तक डटे भी रहे और लगातार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा। अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान उन्होंने विराट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। अभिषेक शर्मा शुरुआती 25 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसर...