नई दिल्ली, मई 30 -- IPL 2025 प्लेऑफ का दूसरा मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर के रूप में खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। बता दें, पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस को अगर एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 का रोड़ा पार करना है तो उन्हें बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा। अभी तक सूर्यकुमार यादव ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं, मगर अब टीम को रोहित शर्मा के भी साथ की जरूरत है। यह भी पढ़ें- मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में ज्यादा नहीं बोला है। दो पारियों में भले ही उन्होंने अर्धशत...