नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हिंदी फिल्मों में अपने आइटम नसॉन्ग से अलग पहचान बना चुकी हैं। अब मेकर्स अपनी फिल्मों में तमन्ना का एक गाना रखना फिल्म का हिट होना समझते हैं। तमन्ना अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम विराट कोहली से जुड़ चुका है। ये भी खबर सामने आई थी कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी करने जा रही है। दोनों की साथ की एक तस्वीर वायरल हुई थी। अब एक्ट्रेस ने इस खबर पर अपनी बात रखी है।पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की खबर दरअसल, कुछ साल पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें तमन्ना पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ एक ज्वेलरी स्टोर के इवेंट में नजर आई थीं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और शादी की अफवाह फैल गई। अब तमन्ना ने पहली बार इस मुद्दे पर...