नई दिल्ली, जुलाई 16 -- इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली से अनुरोध किया है कि वे टेस्ट रिटायरमेंट वापस ले लें। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है। सीरीज जीतने के लिए मेजबानों को बाकी बचे दो मैचों में से एक मैच जीतना है। इसी सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। हैरानी की बात ये थी कि वे इस सीरीज की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बीजीटी में खराब परफॉर्मेंस के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था। मदन लाल ने कहा कि अपना फैसला बदलने में कुछ भी गलत नहीं है और उन्होंने इस अनुभवी क्रिकेटर से अनुरोध किया कि वह अपने अनुभव और खेल के प्रति जुनून को युवाओं के साथ साझा करें। क्रिकेटप्रिडिक्टा से बात करते हुए मदन लाल ने कहा, "भारतीय क्रिकेट के ...