नई दिल्ली, मई 16 -- टेस्ट डेब्यू हर खिलाड़ी के लिए खास होता है, अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही अधिकतर भारतीयों का टारगेट देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना होता है। ऐसे में जिस कप्तान के अंडर वह डेब्यू करते हैं वह उनके लिए खास हो जाता है। आज हम आपके लिए उन कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने डेब्यू किए हैं। बता दें, इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कप्तान काफी पीछे हैं। जी हां, लिस्ट में धोनी नंबर-1 तो दूसरे पायदान पर कोलकाता के प्रिंस सौरव गांगुली है। आईए देखते हैं पूरी लिस्ट-1) सौरव गांगुली [2000-2005]; (19 खिलाड़ी) हेमांग बदानी, साईराज बहुतुले, संजय बांगर, आकाश चोपड़ा, शिव सुंदर दास, दीप दासगुप्ता, समीर दिघे, सबा करीम, जहीर खान, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, अजय रात्रा, राहुल सांघवी, वीरे...