नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने एक और ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। रोहित शर्मा ने वनडे मं लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई। वहीं विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। यशस्वी 16 गेंद में 18 रन ही बना सके। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। जिससे भारतीय टीम एक मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ गई है। मार्को यान्सेन ने इस साझेदारी को तोड़कर अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 109 गेंद में 136 रन की साझेदारी की। यह वनडे क्रिकेट में उनकी 20वीं शतकीय साझेदारी है। इस शतकीय साझ...