नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- विजय हजारे 2025-26 का आगाज धमाकेदार रहा। पहले ही दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने शतक जड़ो सुर्खियां बटौरी, वहीं युवा बल्लेबाज भी पीछे नहीं रहे। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने। कुल 22 बल्लेबाजों ने शतक लगाए, वहीं बिहार ने तो लिस्ट ए के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर ही खड़ा कर डाला। इन सभी चीजों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और अब वह दूसरे राउंड का इंतजार कर रहे हैं। तो आईए बिना किसी देरी के विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 के बारे में जानते हैं, मैच कब शुरू होंगे और शेड्यूल क्या है- यह भी पढ़ें- 2025 में वनडे-T20 में तो भारत की बादशाहत, मगर टेस्ट में कटी नाक! 5 भारतीय नंबर-1 विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुक्रवार, 26 दिसंबर को खेला जाना है। इस दिन में प्लेट और एलीट ग्रुप मिलाकर कु...