नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- आईपीएल 2025 का धूम-धड़ाका जारी है। विराट कोहली, शुभमन गिल, जोस बटलर से लेकर साई सुदर्शन टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। 18वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक ने आईपीएल 2025 के बेस्ट बल्लेबाज का नाम बताया है। उन्होंने विराट या शुभमन का नाम नहीं लिया। पोलक की नजर में जारी सीजन में सुदर्शन बेस्ट बल्लेबाज हैं। 23 वर्षीय सुदर्शन गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर हैं। वह अभी तक 9 मैचों में 52.12 की औसत से 417 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतक हैं। क्रिकबज ने पोलक का दिलचस्प वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक चैलेंज में शिरकत की। पोलक के सामने कई बल्लेबाजों के नाम रखे गए और उनसे बेस्ट चुनने को कहा गया। शुरुआत पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और राजस्था...