नई दिल्ली, जनवरी 29 -- वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा दौर में भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की चौकड़ी को फैब फोर (बेस्ट 4 प्लेयर) कहा जाता है। चारों धाकड़ खिलाड़ी लंबे अरसे से अपनी धाक जमाए हुए हैं। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दिग्गज स्मिथ की शान में बड़ी बात कही है। वह स्मिथ को मौजूद समय का बेस्ट टेस्ट प्लेयर मानते हैं। उन्होंने 35 वर्षीय बल्लेबाज को बेस्ट प्रॉब्लम सॉल्वर भी करार दिया। स्मिथ (नाबाद 104) ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यादगार शतक बनाया। यह उनके करियर की 35वीं टेस्ट सेंचुरी है। स्मिथ ने अपनी पारी में पहला रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ। यह भी पढ़ें- टेस्ट में किसने बनाए सबसे तेज 10 हजार रन? ...