नई दिल्ली, फरवरी 23 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की राह मजबूत कर ली है। विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। भारत की इस जीत के साथ ही आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी भी फेल हो गई। स्वयंभू बाबा अभय सिंह ने इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार जाएगा। आईआईटी बाबा ने कहा था कि विराट कोहली ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दें, लेकिन भारत नहीं जीत पाएगा। इससे पहले दुबई में हुए इस रोमांचक मैच के बारे में जानते हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इमाम उल-हक और बाबा आजम ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इमाम 10 के स्कोर पर रनआउट हु...